Trending Now












श्रीडूंगरगढ़-बीकानेर,सामाजिक संस्था फ्रेंड्स ग्रुप, कालूबास द्वारा माहेश्वरी राजकीय उच्च प्राथमिक बालिका विद्यालय, कालूबास में आयोजित कार्यक्रम में श्री विनोद बोथरा ने *जय माणक फाउंडेशन, जयपुर* द्वारा 55 नग टेबल, 5 दरी, प्रत्येक विधार्थी को स्कूल बैग शिक्षण सामग्री सहित वितरण की गई। कार्यक्रम में उपस्थित गजानंद सेवग, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा बीकानेर, पवन कुमार शर्मा,हरि सिंह आर पी, सी बी ई ओ, श्रीडूंगरगढ़,मुख्य अतिथि तुलसीराम चोरड़िया को संस्था के उपाध्यक्ष हीरालाल पुगलिया द्वारा पगड़ी पहनाई गई। फ्रेंड्स ग्रुप ने अतिरिक्त जिला अधिकारी से माँग की कि स्कूल में हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों ही माध्यम से शिक्षा शुरू की जाए। संस्था मंत्री विमल चोरड़िया ने बताया कि समारोह में उपस्थित बजरंग लाल सेवग,मदन सैनी ने अपने विचार रखे। पार्षद पवन उपाध्याय, पार्षद रजत आसोपा, पार्षद प्रतिनिधि श्याम पुरोहित, रामचन्द्र राठी, बाबूलाल आसोपा,सम्पत दुगड़, पूर्व पार्षद मोहन नाई, तेजकरण चोरड़िया आदि उपस्थित थे। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अधिकारी ने भामाशाह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बच्चों में एवं समाज को प्रेरणा मिलेगी एवं सर्वांगीण विकास होगा। प्रधानाध्यापिका दीप शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समपन्न किया गया।

Author