Trending Now




बीकानेर,मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में विभिन्न गतिविधियां हुई।
शिक्षा विभाग के स्वीप समन्वयक सुनील बोड़ा ने बताया कि इस दौरान ई-सर्टिफिकेट में डाउनलोड करने, मतदाता जागरूकता गीत ‘सुनो सुनो रे बहनों -भाइयों बात पतें की सुन लो’ चलाने, आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की जानकारी दी गई। वहीं स्कूलों में मतदाता जागरूकता वॉल लगाई गई। वॉल पर विद्यार्थियों ने मतदान से जुड़ी भावनाएं उकेरी। चित्रों के माध्यम से मतदान करने का संदेश दिया। शिक्षकों ने मतदान से जुड़े आईटी टूल्स के बारे में बताया। बोड़ा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौरंगदेसर, स्वरूपदेसर, गंगाशहर स्थित चोपड़ा स्कूल, रामपुरा, लालगढ़, गीगासर, केसरदेसर जाटान, बालिका विद्यालय कोलायत, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारी चारणान, गंगापुरा, शहीद मेजर जेम्स थॉमस स्कूल, महारानी स्कूल आदि विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए। इनमें विद्यालयों के स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई।

Author