Trending Now












जैसलमेर। जैसलमेर में तेज रफ्तार स्कूल बस संतुलन बिगडऩे से पलटी खा गई। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई और 24 से ज्यादा स्टूडेंट घायल हो गए। हादसे में बच्चे बस के नीचे दब गए। सडक़ खून से लाल हो गई। स्कूल बैग इधर-उधर बिखर गए। बच्चों की चीख से कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि बस में 40 स्टूडेंट बैठे थे।
गंभीर घायल बच्चे जोधपुर रेफर
जेतपुरा गांव के पास आज सुबह साढ़े 10 बजे हादसा हुआ। एपीजे अब्दुल कलाम पब्लिक स्कूल की बस का ड्राइवर बच्चों को लेने गया था। 30-40 बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। बस की तेज स्पीड के कारण जेतपुरा फांटा के पास बस पलट गई। बच्चों की चीख-पुकार मच गई। वे मदद के लिए चिल्लाने लगे। मौके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और बस के नीचे दबे बच्चों को एक-एक कर निकालना शुरू किया, लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो गई। 24 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए। शवों और घायलों को फलसूंड के राजकीय अस्पताल भेजा। गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया।

Author