Trending Now




बीकानेर,शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं को 7 जुलाई को वितरित की जाएगी छात्रवृति व प्रोत्साहन राशि
शाकद्वीपीय ब्राह्मण उच्च शिक्षा समिति की बैठक श्रीश्यामोजी वंशज सेवग प्रन्यास भवन में गिरधर पंडित शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । संयोजक महेश भोजक ने बतलाया कि 7 जुलाई डागा मोहल्ला स्थित शिव शक्ति भवन में सात प्रतिभाशाली छात्रों को 35-35 हजार की छात्रवृति राशि प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा वहीं 15 प्रतिभाओं को 2500-2500 रू राशि प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी । समिति केे आर के शर्मा ने बताया कि इस वर्ष छात्रवृति के लिये 11 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 7 छात्र छात्राओं को छात्रवृति हेतु चुना गया जिनमें बीकानेर के प्रतीक शर्मा, तरूण शर्मा, दीपाली शर्मा, वंश शर्मा, मोनिल शर्मा व खुश्बु भोजक के अलावा नागौर के दिव्यम शर्मा का चयन किया गया । प्रोत्साहन पुरस्कार के लिये नोहर के सौरव सेवग व गौरव सेवग, नागौर से धु्रव शर्मा, तरूण व्यास व माही शर्मा, बीकानेर से गर्वित शर्मा, केशव शर्मा, शिव प्रकाश शर्मा, वंशिका सेवग, जागृति सेवग, पूजा शर्मा व मोहित सेवग, लाडनूं से हेमंत भोजक व कन्हैया लाल भोजक, मेड़तारोड से अंकित शर्मा का चयन किया गया । यह कार्यक्रम सरदारशहर निवासी पूर्व प्राचार्य स्व. बजरंग लाल भोजक को समर्पित किया जा रहा है । कार्यक्रम में शिव अमृत हरि चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तीन विशेष प्रतिभाओं को भी सम्मानित किये जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में बजरंग लाल सेवग, पुरूषोत्तम सेवक, चन्द्रकांत शर्मा, दुर्गादत्त भोजक, वीणा शर्मा, प्रहलाद दास सेवग, बाबूलाल सेवग, रिखब दास सेवग, मूलचंद, सीए के डी सेवग, संजय शर्मा, महेश भोजक, आर के शर्मा, विजय शंकर शर्मा, रतन लाल शर्मा, वैर्वणिका, गिरधर पंडित शर्मा उपस्थित थे ।

Author