बीकानेर,महारानी कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में देश विदेश के विद्वानों का हुआ समागम, होगी मानवाधिकारों पर चर्चा राजकीय सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर एवं राजकीय राज ऋषि महाविद्यालय अलवर के संयुक्त तत्वधान में 18 से 20 जनवरी 2023 को आयोजित होने वाली तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी “मल्टीडिसीप्लिनरी एस्पेक्ट्स ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट” के उद्घाटन सत्र का आज भव्य आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी में देश विदेश के लगभग 600 लोगों ने पंजीयन करवाया है।कॉन्फ्रेंस का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया, जिसमे हमारे अतिथि गण ने मां सरस्वती की माल्यार्पण एवं दीपप्रज्ज्वल कर आयोजन की शुरुआत की|हमारे आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय डॉ विनोद कुमार सिंह थे। आज के गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ रविंद्र मंगल, डॉ एमएम सक्सेना, डॉक्टर विजय श्री गुप्ता, डॉक्टर हुकुम सिंह,डॉक्टर सतनाम, डॉक्टर निशिथ धारिया, डॉ राकेश हर्ष, डॉ शशि कला, डॉ बीएन लांबा, डॉक्टर अनिल कुमार छंगानी, डॉक्टर जीपी सिंह, डॉक्टर अरुण भारद्वाज, डॉ शशि वर्मा, डॉक्टर कौशल पारिक, डॉ रविंद्र कुमार ने पधार कर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया| अतिथि गणों का महारानी कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर विजय श्री एवं आरआर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर हुकम सिंह ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनके अनूठे कार्यों के लिए उन्हें शॉल व मोमेंटम देकर सम्मानित किया । विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति, आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी डॉ रविंद्र मंगल ने अपने उद्बोधन में विज्ञान और प्रकृति संतुलन पर जोर देते हुए कहा कि विज्ञान के द्वारा की जा रही उन्नति से प्रकृति का किसी प्रकार नुकसान ना हो इस हेतु प्रयास करने की आवश्यकता है यह प्रकृति आने वाली पीढ़ी के लिए भी अत्यंत उपयोगी है अतः इसकी रक्षा अवश्यंभावी रूप से की जानी चाहिए। विशिष्ट अतिथि, कुलपति टाटिया विश्वविद्यालय श्रीगंगानगर, डॉक्टर एमएम सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम जिस धरती पर रहते हैं उसे हम किराए की समझें और उसका संरक्षण करें एक अन्य परिप्रेक्ष्य में इसे हम अपनी धरोहर भी कह सकते हैं, जिसका संरक्षण हर परिस्थिति में किया जाना चाहिए। मुख्य अतिथि कुलपति महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय डॉ विनोद कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि मानव अधिकारों की रक्षा हर हाल में आवश्यक है। हम समस्त प्रकार के भेदभावों को मिटा कर एक संपूर्ण प्राणी बने और उनके अधिकारों का महत्व समझें तभी समस्त प्राणियों के अधिकारों की रक्षा हो सकती है। अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की संरक्षक डॉ विजय श्री गुप्ता ने संबोधित करते हुए बताया कि हमें संसाधनों का प्रयोग बहुत ही संभाल कर करना चाहिए जिससे उनकी क्षति ना हो| संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ शशि वर्मा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण भी हमारा मानव अधिकार है,यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखें| डब्लू सी सी के निदेशक डॉक्टर निशिथ धारिया ने छात्र को बढ़ावा देते हुए कहा कि वे वन्य जीव संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण कार्य का भाग बने|अंत में महारानी कॉलेज बीकानेर और राज ऋषि कॉलेज अलवर के बीच एक एमओयू साइन किया गया एक अन्य एमओयू राज ऋषि कॉलेज अलवर और डब्ल्यूबीसी के मध्य हुआ कार्यक्रम का संचालन अलवर से पधारी कार्यक्रम आयोजन सचिव डॉक्टर ममता शर्मा ने किया।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज