बीकानेर,आज विश्व सिजोफ्रेनिया दिवस के उपलक्ष में चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा द्वारा वरदान हॉस्पिटल में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल ने बताया किसी जो सिजोफ्रेनिया एक मानसिक बीमारी है जो भावनात्मक बीमारी नहीं बल्कि दीर्घ गंभीर और मस्तिष्क को असंतुलित कर बेकार करने वाली गंभीर बीमारी है जो व्यक्ति के जीवन के सभी पहलुओं को यहां तक के व्यक्ति की सोच भावना और व्यवहार को भी प्रभावित करता है शिजोफ्रेनिया से पीड़ित रोगी ऐसी आवाज सुनने या ऐसी वस्तु देखने लगते हैं जो वास्तव में होती ही नहीं या यह रोगी ऐसा मानने लगते हैं कि कोई अन्य उनके दिमाग पर नियंत्रण कर रहा है वे अपनी सोच से वास्तविकता को अलग करने में विफल रहते हैं शिजोफ्रेनिया की बात करें तो यह पूरे संसार में पाया जाता है सभी जातियों समुदाय में शिजोफ्रेनिया की बीमारी पाई जाती है लगभग जनसंख्या का 1% अपने जीवन काल में से प्रभावित होने की संभावना रहती है इसका मुख्य कारण रासायनिक क्रियाएं एवं न्यूरोट्रांसमीटर का उथल-पुथल होना है इसके साथ ही जीवन के उतार-चढ़ाव एवं तनाव अनुवांशिकता कुपोषण और वायरल संक्रमण भी सिजोफ्रेनिया के लिए जिम्मेदार है सिजोफ्रेनिया का व्यक्ति अपने आप से बातें करता है एकांत में चुपचाप बैठे रहता है अपने आप हंसता है रोने लग जाता है दूसरों पर शक करता है बाहर से कचरा एकत्रित कर अपनी जेब में डाल लेता है कानों में आवाजें सुनाई देती है बिना बात और फोन करता है बैठे-बैठे हंसने लग जाता है किसी वस्तु या व्यक्ति के होने का आभास होता है उल्टी उल्टी बातें करता है शरीर में असामान्य गतिविधियां करता है वास्तविकता से जो करे होती है शिजोफ्रेनिया से ग्रसित रोगियों से अमानवीय व्यवहार जैसे मारना पीटना जंजीरों से बांधना आदि करना उचित नहीं होता उन्हें मनोचिकित्सक को दिखाकर प्रॉपर इलाज करवाना चाहिए मनोरोग या सिजोफ्रेनिया किसी प्रकार के जादू टोने या देवी देवताओं का अभिशाप नहीं है ना ही यह जीवन के पिछले दुष्कर्म का परिणाम है यह छुआ छूत का रोग भी नहीं यह एक मानसिक रोग है जिसका इलाज भी है संगोष्ठी में डॉक्टर सिद्धार्थ असवाल के साथ चांद राठौड़ प्रिया राजवी, डॉ नरेंद्र स्वामी Er इमरान उस्ता, नीतू आचार्य, माया सोनी, निशा पांडे अरविंद सिंह राठौड़, रीना पवार शीशराम खिलेरी, विकास बिश्नोई सुग्रीव विश्नोई, रोहित भारती गोस्वामी, राजेंद्र गुप्ता, शैलेंद्र गुप्ता विक्रम पुरोहित ,भारती अरोड़ा, पंकज भगवती जी स्वामी, आर्यन प्रताप भाटी व भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित हुऐ
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज