Trending Now

बीकानेर,अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तीसरे दिन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा रायसर के धोरों पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों आधारित साहित्य वितरण किया गया तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए इनका लाभ लेने का आह्वान किया गया।
जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य ने बताया कि महोत्सव के तीनों दिन विभागीय स्टॉल्स के माध्यम से योजनाओं का प्रचार किया गया। इस दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा विभिन्न वर्गों से जुड़ी योजनाओं के फोल्डर और पुस्तकें वितरित की गई। विभागीय सुजस पत्रिका के बारे में बताया गया।
जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई के नेतृत्व में साहित्य का वितरण किया गया। बिश्नोई ने युवाओं के लिए सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियों, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, श्रमिक कल्याण और महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विक्रम सिंह, कनिष्ठ सहायक हेमराज बिजारणियां, सोनू कच्छावा आदि मौजूद रहे।

Author