बीकानेर,भारत के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने मोबाइल फंड ट्रांसफर पर SMS शुल्क माफ करने की अनाउंसमेंट कर दी है. SBI ने जानकारी दी कि USSD सर्विसेस का इस्तेमाल करके यूजर्स अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं.
इस बात की जानकारी SBI ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। SBI ने पोस्ट में लिखा, मोबाइल फंड ट्रांसफर पर अब SMS शुल्क माफ! यूजर्स अब बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के आसानी से लेनदेन कर सकते हैं. पोस्ट में आगे कहा गया है कि यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सर्विसेस का लाभ उठा सकते हैं जिसमें सेंड मनी, रिक्वेस्ट मनी, अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट और UPI पिन बदलना शामिल है.