Trending Now












बीकानेर। भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जयंती से एक दिन पूर्व रविवार को श्री भैरु सेना द्वारा शोभायात्रा निकाली गई। श्री भैरु सेना के अध्यक्ष प्रदीप कच्छावा ने बताया कि माली समाज द्वारा निकाली गई इस यात्रा का आगाज गोपेश्वर बस्ती माली सैनी समाज शिव पार्वती मंदिर से हुआ। शिक्षा के व सावित्री बाई फुले के संदेशों को प्रचारित करते हुए वाहनों पर गोपेश्वर बस्ती, लक्ष्मीनाथ मंदिर, दांती बाजार, नया कुआ, कोटगेट, स्टेशन रोड होते हुए गोगागेट स्थित माली सैनी समाज भवन में पहुंचे। शोभायात्रा में रामझरोखा कैलाशधाम के महंत महामंडलेश्वर श्री सरजूदासजी महाराज, विलासनाथजी महाराज व उपमहापौर राजेन्द्र पंवार का सान्निध्य रहा। रैली का अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। रैली में महिलाओं व युवाओं की अधिकता समाज की जागरुकता को दर्शा रही थी। श्रीभैरु सेना के जीतू बीकानेर ने बताया कि भवन पहुंचकर लोगों ने सावित्री बाई फुले को पुष्पांजलि अर्पित की तथा शिक्षा व समाज को एकजुटता का संदेश दिया गया।

Author