









बीकानेर, कृषकों को भूमि में उर्वरकों के संतुलित एवं विवेकपूर्ण उपयोग करने एवं अनुदानित उर्वरकों का औद्योगिक प्रयोग, राज्य से बाहर परिगमन रोकने के उद्देश्य से कृषकों को जागरूक किये जाने हेतु ‘धरती माता बचाओ अभियान’ चलाया जाएगा। इसके मद्देनजर मंगलवार को अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) की अगुवाई में कृषि भवन परिसर में कृषि एवं अन्य सम्बद्ध विभाग के अधिकारियों व किसानों को रासायनिक उर्वरकों का उपयोग ना करने व जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा ‘धरती माता बचाओ अभियान’ में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प दिलाया गया। इसी श्रृंखला में ही 5 व 20 नवम्बर को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में प्रतिभागियों व किसानों को ‘धरती माता बचाओ अभियान’ में सक्रिय भागीदारी हेतु संकल्प दिलाया जाएगा। संकल्प कार्यक्रम में कृषि विभाग के अधिकारी जयदीप दोगने, दीपक कपिला, दर्शन सिंह, रेनू वर्मा, मुकेश गहलोत, मानाराम जाखड़, कविता गुप्ता, विजय कुमार, जोधराज, सतीश गेदर, अशोक साहू, श्याम सुंदर अग्रवाल, धनाराम बेरड, अशोक व्यास, जगबीर बेनीवाल, अनिल चौधरी, शिवदयाल सिंह, रामचंद्र, प्रियदर्शनी, रसपाल मोटा, लीला बिश्नोई, मेघराज, राजीव एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
