












बीकानेर,फीडर रख-रखाव/वृक्षो की छंटाई आदि के लिये जो कि अति आवश्यक है, के दौरान निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
दिनांक,शनिवार,20 दिसम्बर 2025
समय,प्रातः 09:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक
स्थान,चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड, बंगला नगर, नाल रोड, अंसल कॉलोनी, कृ ष्ण विहार, गंगा सिंह महाराजा विश्वविद्यालय, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश कॉलोनी, रंगा कॉलोनी, एफ.सी.आई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एम.आर.एफ. टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वैलिएंट स्कूल, बडू मार्केट का क्षेत्र।
प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक
महात्मा गांधी सरकारी स्कूल एमडीवी कॉलोनी के पास, 2-ई सेक्टर एमडीवी कॉलोनी का क्षेत्र।
दोपहर 03:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक
सेक्टर 5 एमडीवी, स्वर्ण श्याम नगर का क्षेत्र।
