
बीकानेर,शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान द्वारा व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा का सम्मान किया गया। जस्सूसर गेट क्षेत्र में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शर्मा को माल्यार्पण, शॉल और पुस्तके अर्पित कर व्यंग्य विधा में योगदान पर चर्चा की गई ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व्यंग्यकार डॉ अजय जोशी ने कहा कि व्यंग्य साहित्य की सशक्त विधा है जिसमे जीवन के विविध पक्षों पर गंभीर सृजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि व्यंग्यकार बुलाकी शर्मा ने व्यंग्य विधा में हिंदी राजस्थानी में बहुआयामी रचनात्मक सृजन किया है। उन्होंने कहा कि बुलाकी शर्मा के समग्र रचनाकर्म का सम्मान होना चाहिए। कार्यक्रम में अध्यक्ष वरिष्ठ लेखक अशफ़ाक कादरी ने कहा कि बुलाकी शर्मा का रचनाकर्म सरल सहज और आत्मीयता के ओत प्रोत है। उन्होंने कहा कि बुलाकी शर्मा साहित्य सृजन के साथ पत्रकारिता से जुड़े रहे है इसलिए उनके व्यंग्य में सामयिक समाज पर गंभीर चिन्तन हैं।
कवि कथाकार राजाराम स्वर्णकार ने कहा कि बुलाकी शर्मा के साहित्य में कहानियां, उपन्यास,नाटक, बाल साहित्य, स्तंभ लेखन अविस्मरणीय है। उन्होंने कहा कि बुलाकी शर्मा के राजस्थानी व्यंग्य सुदूर मुंबई के प्रमुख समाचार पत्र में प्रकाशित हो रहे हैं