Trending Now












देशनोक(बीकानेर)सामाजिक समरसता के वाहक वैश्विक संगठन विप्र फाऊंडेशन द्वारा भारत अमृत रथ एवं भगवान परशुराम कुण्ड आमन्त्रण यात्रा के विश्वविख्यात करणीधाम देशनोक आगमन पर 12 दिसंबर को सुबह आठ बजे भव्य स्वागत की तैयारियों की रूपरेखा तैयार कर अमलीजामा पहनाने हेतु रविवार को मोहता धर्मशाला में सर्व समाज की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि व विप्र बंधुओ ने भव्य स्वागत की तैयारियों पर गंभीरतापूर्वक मंथन कर अंतिम रूप दिया।सभी ने अमृत भारत रथ यात्रा का देशनोक प्रवेश पर गाजे-बाजे के साथ पुष्पवर्षा करते हुए भव्य स्वागत पर सहमति जताई।जेगला फांटे से रथ यात्रा प्रवेश कर श्री करणी मन्दिर पहुंचेगी जहां पर मन्दिर दर्शन के पश्चात विधिवत पूजन व सम्मान समारोह आयोजित होगा।बैठक विफा राजस्थान के संगठन महामंत्री देवेंद्र सारस्वत,नोखा व देशनोक प्रभारी रमेशचन्द्र उपाध्याय व युवा प्रकोष्ठ प्रभारी विजय पाइवल ने अमृत भारत रथ यात्रा की जानकारी से अवगत करवाया।

देशनोक संयोजक कैलाश उपाध्याय ने बताया कि सर्व समाज की बैठक में श्री करणी मन्दिर निजी प्रान्यस उपाध्यक्ष सीता दान ,विफा देशनोक संरक्षक रामनारायण ओझा,चतुर्भुज उपाध्याय, देशनोक पालिका नेताप्रतिपक्ष प्रतिनिधि एडवोकेट गिरीश हिंदुस्तानी,राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पार्षदगण नथमल सुराणा,मनोज सिंह,रमेश उपाध्याय,एनसीपी पार्षद चण्डी दान,शिक्षाविद सुमेर दान,सवाईसिंह,जयपाल मारू,नारायण दान, संघर्ष समिति अध्यक्ष अशोक उपाध्याय,वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश दान,सोहनलाल जोशी,वरिष्ठ समाजसेवी शिवदयाल उपाध्याय,विफा देशनोक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष देवी, संस्कार कोचिंग क्लासेज के संचालक सुशील पड़िहार,विफा देशनोक के गोपालकृष्ण जोशी, गोविंद शर्मा,श्याम सुंदर उपाध्याय, महेंद्र उपाध्याय आदि ने अमृत भारत यात्रा की भव्य स्वागत हेतु हर्षपूर्वक सहमति जताई।

Author