Trending Now












बीकानेर,प्रदेश में आगामी तीन माह में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। जहां कांग्रेस और भाजपा अनेक कार्यक्रम कर आमजन से जुड़ाव कर रही है। तो अब बसपा ने भी संकल्प यात्रा शुरू कर जनता के बीच पहुंचना शुरू कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी द्वारा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा आज बीकानेर पहुंची। बीकानेर पहुंचने पर राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव व केंद्रीय को-ऑर्डिनेटर डॉ. अशोक सिद्धार्थ ने अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा प्रदेश के लगभग 33 जिलों में जाएगी और 100 विधानसभा क्षेत्र में होकर गुजरेगी। इस यात्रा के तहत पूरे राजस्थान में हर विधानसभा में जाकर जनता को बसपा को वोट देने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले पांच वर्ष में मुख्यमंत्री ने घोषणाएं तो बहुत की लेकिन उन घोषणाओं पर कोई अमल नहीं किया है।भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस लम्बे समय से शासन करते आये है दोनों ही सरकारों ने अपने-अपने कार्यकाल में प्रदेश में रहने वाले दलित,अल्पसंख्यको, असहायों और गरीबों को दबाया और शोषण किया है। बहन-बेटियों के साथ आए दिन अत्याचार हो रहे हैं। राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है, उन्होंने बताया कि राजस्थान में पिछले पांच वर्ष और उससे पहले भारतीय जनता पार्टी की सरकार में खास तौर से बहुजन समाज के ऊपर अन्याय,अत्याचार, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई इन सब मुद्दों को लेकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे। राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का प्रयास करेंगे।

Author