
बीकानेर,सर्व कामगार सेवा संघ राजस्थान ने प्रदेश संरक्षक घनश्याम प्रजापत की अनुशंषा पर प्रदेश मंत्री अनिल नायक को संघ द्वारा तुरन्त प्रभाव से प्रदेश मंत्री पद से प्रदच्युत किया गया, साथ ही अनिल नायक द्वारा की गई किसी भी प्रकार की अनुशंषा को तुरन्त प्रभाव से निरस्त माना जाए ।
संरक्षक घनश्याम प्रजापत को दुरभाष पर अनेको बार प्राप्त जानकारी के अनुसार गैर निर्माण श्रमिको को विधान के विरूद्ध संघ का सदस्य बनाए जाने की शिकायते प्राप्त हुई है। इस प्रकरण को संघ की अवहेलना मानते हुए प्रदेश मंत्री अनिल नायक को अनके पद से तुरन्त प्रभाव से हटाया गया है। प्रदेशाध्यक्ष भंवर पुरोहित के हस्ताक्षर से कार्यालय आदेश जारी किये गये।
संघ द्वारा वास्तविक निर्माण श्रमिक को सत्यापित कर विभाग द्वारा संचालित योजना रिन्यूवल एव पंजीयन क लिए किए जा रहे आवेदन में यूनियन प्रमाणपत्र (घोषणा पत्र-द) प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री क हस्ताक्षर से जारी किया जाता है। किसी भी आवेदन में प्रदेशाध्यक्ष ,/ प्रदेश महामंत्री के हस्ताक्षर नही पाए जाने की अवस्था में आवेदन को तुरन्त प्रभाव से निरस्त किया जा सकता है।
वर्तमान में प्रदेश मंत्री का कार्यभार प्रदेश महामंत्री राम स्वरूप हर्ष आगामी नियुक्ति तक वहन करेंगे।
संघ ने नायक को आदेशित किया है कि जितने भी सदस्य बनाये है उसकी सूची मय रशीदे संघ कार्यालय में अतिशीघ्र प्रेषित कर पावती लेवे।