Trending Now




नोखा में सरपंच एसोसिएशन पंचायत समिति नोखा, ग्राम विकास अधिकारी संघ और पंचायत समिति के कार्मिको ने नोखा उपखण्ड अधिकारी को अलग अलग ज्ञापन सौंपकर पंचायत समिति हॉल और कक्ष न्यायालय हेतु आवंटन नहीं करने की मांग की है।

सरपंच संघ के अध्यक्ष पुरखाराम, अणखीसर के मनोज कुलड़िया, कुचौर आथुणी सरपंच अनिता, कुकणिया सरपंच सुखी, साजनवासी सरपंच विमला, बीरमसर सरपंच सहीराम, धुपालिया सरपंच मांगुराम, रायसर सरपंच मैना कंवर, काकड़ा के श्रीभगवान डेलू, गजरूपेदसर सरपंच गोपालराम, सिनियाल सरपंच सुखदेव ने बताया कि पंचायत समिति परिसर के उत्तर पूर्व कॉर्नर में स्थित हॉल और उसके साथ बने कक्ष को नवसृजित अपर जिला एवं सेशन न्यायालय हेतु अस्थाई रूप से आवंटित करने के आदेश किए गए है जो कि सरासर गलत है।

उक्त भवन पंचायत समिति की परिसम्पति है जो पंचायत समिति की कैंटीन के लिए बना था। इस दौरान सरपंच एसोसिएशन नोखा ने बिना तथ्यों की पुष्टि किए जारी गलत आवंटन आदेश को अविलम्ब निरस्त करने की मांग की है। अन्यथा मजबूरन हमें इसके लिए आंदोलन करना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Author