
बीकानेर,भारतीय तटरक्षक बल के 49वें स्थापना दिवस समारोह के तहत, ‘सेंटिनल्स ऑफ द सी – सरहद से समंदर’ मोटरसाइकिल अभियान को 27 जनवरी को जैसलमेर से ब्लैक चार्जर ब्रिगेड के ब्रिगेड कमांडर द्वारा ध्वज दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली शाम तक जोधपुर पहुंचेगी और अपनी यात्रा के दौरान ग्रामीण भारत से जुड़ाव को प्रोत्साहित करेगी।
उप समादेशक गौरव आचार्य के अनुसार यह रैली भारत सरकार की विभिन्न पहलों जैसे ‘एक पेड़ माँ के नाम’, ‘बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और अन्य अभियानों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करती है, विशेष रूप से ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों में। साथ ही, स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें भारतीय तटरक्षक बल के जीवन, उसके मूल्यों और पुरुषों व महिलाओं के लिए समान अवसरों की जानकारी साझा की जा रही है। यह युवाओं को सशस्त्र बलों को करियर के रूप में चुनने के लिए प्रेरित करेगा। यह मोटरसाइकिल रैली केवल एक यात्रा नहीं है, बल्कि यह जुड़ने, प्रेरित करने और सशक्त बनाने का एक आंदोलन है।