Trending Now




बीकानेर,आज सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में राज्य प्रशासन, शासन सचिव, युवा एवं खेल विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आदेश अनुसार राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में एनएसएस, एनसीसी ,एक भारत श्रेष्ठ भारत तथा आइक्यूएसी की संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी व स्वयंसेवकों द्वारा जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में सहभागिता दी गई जिसमें जिला कलेक्ट्रेट परिसर में शपथ ,दौड़ ,मेडिकल कॉलेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल को पुष्पांजलि व जूनागढ़ परिसर में क्लीन इंडिया के तहत सफाई कार्यक्रम किया गया । तत्पश्चात जिला प्रशासन द्वारा स्वयं सेवकों को टी-शर्ट का वितरण किया गया। उसके बाद महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया महाविद्यालय प्राचार्य डॉ विजय श्री गुप्ता द्वारा पटेल को माल्यार्पण व सभी स्टाफ को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई ।महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा लौह पुरुष सरदार की उपाधि की व्याख्या स्वयंसेवकों को बताई गई। राष्ट्रीय एकता दिवस पर तथा द्वारा सरदार पटेल जी के जीवन प्रसंग पर व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया । साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय द्वारा निबंध तथा प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के अधिकारीगण, सभी स्टाफ सदस्यों पुष्पांजलि कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। अंत में डॉ संजीव श्रीमाली ने सभी का आभार प्रकट किया।

Author