 
                









बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल कार्यालय पर शुक्रवार (31.10.25) को स्वतंत्र व अखंड भारत के महान शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती को “राष्ट्रीय एकता दिवस” के रूप में मनाया गया ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित ।
तत्पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने कार्यालय प्रांगण में एकत्र हुए रेलवे के सभी अधिकारी, कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों को “राष्ट्रीय एकता दिवस” की शपथ दिलाई उन्होंने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने का संकल्प दिलाया ।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक गौरव गोविल के निर्देशन में एकता दौड़ का आयोजन भी किया गया, इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी शैलेष चौधरी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश, सहायक डिवीजनल मेकेनिकल इंजीनियर (C&W) विश्वेंद्र हुड्डा,मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय पिसे, बीकानेर SHO सुभाष विश्नोई, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह, निजी सचिव (DRM) धीरज थानवी सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि बीकानेर रेल मंडल पर ‘सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी’ थीम पर “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” मनाया जा रहा है। मंडल रेल प्रबन्धक ने बताया कि भ्रष्टाचार हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक प्रगति में प्रमुख बाधाओं में से एक रहा है एवं भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार, नागरिक और निजी क्षेत्र जैसे सभी हितधारकों को मिलकर काम करना होगा। बीकानेर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालय में भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।
 


 
                                                         
                                                         
                                                         
                                                         
                                                        