Trending Now












बीकानेर,सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल सप्तम दिनांक 28 जनवरी शनिवार से 04 फरवरी शनिवार तक आयोजित की जा रही है।

आयोजन सचिव किशन सारस्वत गुसांईसर ने बताया कि गत छह वर्षो से प्रति वर्ष सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष एसकेपीएल सप्तम का शुभारंभ दिनांक 28 जनवरी शनिवार को प्रातः 9 बजे सार्दूल क्लब क्रिकेट ग्राउंड में किया जायेगा। आयोजन समिति अध्यक्ष शिव गुरावा लधासर ने बताया कि इस आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आयोजन समिति में संयोजक सत्यनारायण तावणियां रिड़ी , अध्यक्ष शिव गुरावा लधासर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष ख्यालीराम तावनियां रिड़ी, उपाध्यक्ष किशनलाल सारस्वा ठाकराणी, आयोजन सचिव किशन सारस्वत गुसांईसर, कोषाध्यक्ष रुपचंद सारस्वा शेरेरां, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत, सोशियल मीडिया प्रभारी हंसराज सारस्वत कपूरीसर, रामनिवास खांथड़िया हेमासर व शिव कायल छट्टासर, ग्राउंड प्रभारी सुंदरलाल राजेरां तथा 51 सदस्यों को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है।
आयोजन उपाध्यक्ष किशनलाल सारस्वा ठाकराणी ने बताया कि सारस्वत कुण्डीय समाज क्रिकेट प्रतियोगिता एसकेपीएल सप्तम 28 जनवरी से 04 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में समाज की अधिकतम 28 टीम भाग ले रही है। जिनको 07-07 के चार ग्रुप में बांटा गया है।
आयोजन कोषाध्यक्ष रुपचंद सारस्वा शेरेरां ने बताया कि एसकेपीएल सप्तम क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21,000 नगद राशि व विनर ट्राॅफी तथा उपविजेता टीम को 11,000 नगद राशि व रनर ट्राॅफी, मैन ऑफ द टूर्नामेंट ट्राॅफी, सभी मैच के मैन ऑफ द मैच ट्राॅफी सहित अन्य पारितोषिक प्रदान किये जायेंगें। प्रतिभागी 28 टीम के नाॅक-आऊट मुकाबले 14-14 ओवर के खेले जायेंगें वहीं सेमीफाइनल मैच 16 ओवर तथा फाइनल मैच 20 ओवर के होंगें। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह 04 फरवरी शनिवार को सादुल क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किया जायेगा।
मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि मुख्य प्रायोजक सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, बिरजलाल तावणियां बिग्गा, मलकीसर सरपंच महेन्द्र सारस्वत, सह प्रायोजक हीरालाल सारस्वत राजेरां हाल रानीवाड़ा, दिलीप सारस्वत खोड़ा, मनोज सारस्वा खारड़ा, नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनियां, रामदेव सारस्वा सुरपुरा, शिव सारस्वत मुंडसर, पवन तावनियां दीपसर, जयप्रकाश तावनियां किशनासर, विजेता-उपविजेता पुरस्कार सुशील तावणियां व सुनील तावनियां, फाइनल सरस प्रसादी शेरेरां पुर्व सरपंच परमेश्वर लाल सारस्वत, सात दिवसीय सरस प्रसादी युवा उद्यमी दीनदयाल सारस्वा बींझासर, आठ दिवसीय चाय-काॅफी किशनलाल सारस्वा शेरेरां, आठ दिवसीय पेयजल व्यवस्था मुरलीधर गुरावा सुरजनसर द्वारा की गई है।

Author