Trending Now




बीकानेर,गंगाशहर मार्ग स्थित सारस्वत छात्रावास एवं अतिथिगृह प्रन्यास की प्रबंधन समिति द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी सीताराम सारस्वा पातलीसर हाल रतनगढ़ द्वारा की गई तथा संचालन समिति मंत्री देवेन्द्र सारस्वत द्वारा किया गया। सभा का शुभारंभ गणेशजी, सरस्वती माता तथा सरसजी महाराज के ध्यान मंंत्रोच्चार तथा माल्यार्पण कर किया गया।

छात्रावास प्रबंधन समिति महामंत्री गोपीकिशन ओझा गंगाशहर ने बताया कि एक माह से आमसभा की पत्र द्वारा सूचना दी जाकर लगातार तैयारियां की गई थी। जिसपर सारस्वत छात्रावास के ट्रस्टीगण, प्रबंधन समिति सदस्यों एवं भामाशाहों सहित बड़ी संख्या में कुण्डीय सारस्वत समाज के गणमान्य प्रतिनिधिगण उपस्थित हुए। बिना किसी मंच के समाज की चौकोर जाजम पर बैठकर सर्वसम्मति से निर्णय लिये गये। सभी वक्ताओं ने एक सुर में सारस्वत छात्रावास के विकास, रखरखाव और शैक्षणिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। छात्र प्रतिनिधि मुकुंद तावनियां द्वारा छात्रावास की वर्तमान स्थिति एवं आवश्यकताओं की विस्तृत जानकारी दी गई। 21 मार्च को आनन-फानन में की गई अध्यक्ष की घोषणा को सर्वसम्मति से निरस्त किया गया। प्रबंधन समिति के चुनाव के लिए सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। सत्यनारायण तावणियां रिड़ी द्वारा पांच सदस्यीय एडहाॅक कमेटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसे उपस्थित सभासदों द्वारा कर्तल ध्वनि से सर्वसम्मति से पारित किया गया। एडहाॅक कमेटी में गोपीकिशन औझा रामसर, कन्हैयालाल सारस्वत शेरेरां, देवेन्द्र सारस्वत बीकानेर, संतोष कायल कालड़ी तथा बद्रीप्रसाद तावणियां कपूरीसर को सदस्य बनाया गया है। एडहाॅक कमेटी नवंबर तक सदस्यता अभियान चलाकर वोटर लिस्ट जारी करेगी। तथा पुरुषोत्तम मास में 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक अध्यक्ष का चुनाव करवाने की व्यवस्था करेगी। सभा को गोपीकिशन औझा रामसर, चाननमल सारस्वा चुरु, कन्हैयालाल सारस्वा शेरेरां, सत्यनारायण तावणियां रिड़ी, सोहनलाल ओझा, राधेश्याम सारस्वा पातलीसर, रवि तावनियां तेजरासर, डाॅ महावीर प्रसाद गुरावा, छगनलाल सारस्वा हेमासर, जुगल किशोर तावनियां जोधपुर, इन्द्रचंद औझा, मुकेश औझा, संतोष कायल कालड़ी, राकेश औझा तथा नापासर सरपंच प्रतिनिधि रतिराम तावनियां ने संबोधित किया। आमसभा में श्यामसुंदर तावनियां हनुमानगढ़, विनोद जस्सू रोड़ा, काशीराम तावनिया, भैरुं रतन जस्सू, रामनारायण सारस्वत, ओमप्रकाश तावनियां सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

Author