Trending Now

बीकानेर,भाजपा बीकानेर देहात के ज़िला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने रामनिवास खांतड़िया को आई टी विभाग का ज़िला संयोजक व मनीष गोस्वामी, कृष्ण तावणिया को सह संयोजक नियुक्त किया है ।रामनिवास खांतडि़या पर वर्चुअल बैठकों नमो एप,देहात की बैठकों का तकनीकी आयोजन की ज़िम्मेवारी व मण्डल स्तर तक टीम गठित करने को कहा है ।
ज़िलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने बताया कि केन्द्र की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गाँव गाँव व ढाणी ढाणी में रह रहे आमजन को लाभ दिलाने में आई टी विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है ।

Author