

बीकानेर,उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड बीकानेर(उरमूल डेयरी)के प्रबन्ध संचालक बाबूलाल बिश्नोई ने आदेश जारी कर आज रात 12 बजे बाद से अर्थात दिनांक 26 अगस्त से सभी प्रकार के पौलीपैक सरस दूध की दरों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है।