बीकानेर,सप्त शक्ति कमान द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान में ‘ऑनर रन’ का आयोजन 08 दिसंबर 2024 को जयपुर में किया गया । यह दौड़ भूतपूर्व सैनिकों के सम्मान, निस्वार्थ सेवा और देशभक्ति की भावना के उपलक्ष में आयोजित की गई ।यह दौड़ अल्बर्ट हॉल से शुरू हुई । इस दौड़ में भूतपूर्व सैनिक, एनसीसी कैडेट, सैनिक, पेशेवर धावक, पैरा एथलीट, आमजन , दिव्यांग बच्चे और अंग प्रत्यारोपण किये हुए लोग शामिल थे जिन्होंने अपने दृढ़ संकल्प से सभी को प्रेरित किया तथा बढ़चढ़ कर इस दौड़ में हिस्सा लिया ।विभिन्न श्रेणियों की दौड़ का शुभारम्भ कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड, राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, उद्योग और वाणिज्य मंत्री, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमान, बरिंदर जीत कौर, क्षेत्रीय आवा अध्यक्षा, लेफ्टिनेंट जनरल हरबिंदर सिंह वांद्रा, चीफ ऑफ स्टाफ, सप्त शक्ति कमान और संदीप भटनागर, चीफ जनरल मैनेजर, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने फ्लेग ऑफ करके किया।कर्नल राठौड ने सभा को संबोधित करते हुए प्रतिभागियों की अपने वीर सेनानियों के प्रति समर्पण की भावना की सराहना की । एशियाई मैराथन चैंपियन सुनीता गोदारा, संगीता बिश्नोई और पैरा-एथलीट कर्नल अनुज बिंद्रा जैसे ब्रांड एंबेसडर की उपस्थिति ने प्रतिभागियों को और अधिक प्रेरित किया इस मेगा इवेंट में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 05 किलोमीटर की टाइम्ड रन और 03 किलोमीटर की नॉन टाइम्ड रन शामिल थी। फिटनेस को बढ़ावा देने, भागीदारी को प्रोत्साहित करने और असाधारण प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं को 30 लाख रुपये तक के पुरस्कार वितरित किए गए।यह कार्यक्रम भूतपूर्व सैनिकों के प्रति एकता और सम्मान की भावना को प्रतिध्वनित करते हुए हर्षोल्लासपूर्ण समारोहों के साथ संपन्न हुआ। ऑनर रन ने न केवल सशस्त्र बलों के बलिदान का जश्न मनाया, बल्कि नागरिकों को साहस और शारीरिक तंदरुस्ती के मूल्यों को अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।
Trending Now
- बीकानेर के केशव बिस्सा ने गोल्ड मेडल के साथ हासिल किया स्ट्रॉन्ग मेन खिताब
- अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राजकीय डूंगर कॉलेज में ई-वाचनालय का किया लोकार्पण
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती