Trending Now




बीकानेर,मरुधरा सुथार समाज के परम संत विभुतियो समाजसेवियों साधको के सेवा सम्मान मे समर्पित पौधवितरण महायात्रा अभियान के तहत “मानव धर्म प्रचार सेवा संस्थान बीकानेर एवं श्री विश्वकर्मा सुथार समाज चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई बाङी भायंदर ट्रस्टी कमेटी मेम्बर व समस्त प्रयावरण प्रेमी साथिजनों के सहयोग संयोजन”मे विश्व मरुधरा बीकानेर के बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज के सानिध्य मे विगत दो वर्ष से चलाये जा रहे प्रयावरण संवर्धन एवम पशु पक्षियों हितार्थ जन जन तक पौधवितरण ओर निराश्रित गोवंश और पशु पक्षियो हेतु चुग्गा चारा सेवाकार्य अभियान का संदेश लेकर “समग्र बीकानेर मरुधरा के सुथार समाज के परम संतो विभुतियो ओर समाज सेवी साधको भामाशाहो के सम्मान मे समर्पित पौधवितरण महायात्रा अभियान 25 दिसम्बर से चलाया जा रहा है। जिसके तहत संस्थान का एक 7 सदस्यीय दल ‘संरक्षक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हरिकिशन नागल’ की अगुवाई मे बीकानेर से उज्जैन मे बाबा महाकाल दरबार एव मंगलनाथ मन्दिर मे रुद्राभिषेक कर बाबा महाकाल ओर मंगलनाथ व कालभेरव ओर चिंतामण गणेश मन्दिर व माता हरसिद्धि को पोध चढाकर आगामी प्रकृति पर्यावरण संवर्धन पौधवितरण महायात्रा अभियान व “सब करे पशु पक्षियो एवं प्रयावरण संवर्धन प्रकृति की प्रत्यक्ष सेवा पुजा” संदेश यात्रा लेकर मुम्बई से पौधवितरण यात्रा का शुभारंभ किया जायेगा। जिसके तहत मुम्बई के भामाशाह उधोगपति कुलरिया परिवार जनो” ओर आसदेव परिवार बंबलु वालो व धामु परिवार बीकानेर के मुख्य आतिथ्य मे मुम्बई के समस्त विश्वकर्मा समाज के कॉन्ट्रेक्टर व भाईन्दर सुथार समाज के सेवाभावियो के साथ पोध वितरण कर बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व संत मनुजी महाराज जन जन तक प्रयावरण संरक्षण संवर्धन प्रृकति की प्रत्यक्ष पुजा का संदेश पंहुचायेंगे।। जिसके तहत बालसंत मुम्बई की अनेक जगह पर भागवत धर्म प्रचार के साथ प्रृकति प्रयावरण संवर्धन संरक्षण हितार्थ प्रवचन माला कार्यक्रम करने के साथ-साथ अपनी आगामी मुम्बई की प्रयावरण संवर्धन ओर कथा प्रवचनमालाओ के बेनरों का विमोचन भी सुथार समाज के अनेको उधोगपतियो ठेकेदारो व समाजसेवियो के कर कमलो व सन्निधि मे किया जायेगा। जिसमे समाजसेवी कुलरिया परिवार समाजसेवी ‘बंबलुवाले आसदेव परिवार व प्रदीप माकङ परिवार’ बुलाकीराम चुयल परिवार व मनोज कुमार छङिया झंवरलाल चुयल’ देवकिशन गेपाल व व झंवरलाल मोटियार नितेश आसदेव आदि अनेको सेवाभावी परिवारो को संस्थान के समस्त सेवाकार्य से जोङा जा रहा है।।उपरोक्त जानकारी देते हुए संस्थान संरक्षक हरिकिशन नागल ने बताया।। कि निरंतर सात दिवस तक बालसंत श्रीछैल विहारी महाराज व संत मनुजी महाराज पोध वितरण सेवा अभियान मे मुम्बई के अनेक आफिस,संस्थान,मन्दिर, भायंदर वरली अंधेरी शांताक्रुज मीरारोङ, बोरीवली सिद्धि विनायक मन्दिर पुना व शनिशिंगनापुर, स्थलो पर पोध वितरण अभियान निरंतर 8 दिवस चलेगा। संस्थान के नवरत्न कुलदीप धामु’ देवकिशन गेपाल’झंवरलाल मोटियार’नितेश आसदेव”समाजसेवी प्रदीप कुमार माकङ आदि की उपस्थिति रहेगी। ओर सुथार समाज के हर फ्लेट हर आफिस कार्यस्थल पर पोध वितरण करेंगे।उपरोक्त पोध वितरण यात्रा सेवाकार्य का पुर्व मे भी स्व समाज सेवी हनुमान प्रसाद धामु की स्मृति मे करीब 27 हजार पोधे वितरण करवा चुके “बीकानेर के इंटीरियर कॉन्ट्रेक्टर समाजसेवी नवरत्न धामु द्वारा उज्जैन व मुम्बई पोध वितरण हैतु 5000 पोधों का सहयोग ओर स्थानीय बीकानेर शहर मे चल रहे पशु पक्षी सेवाकार्य हेतु प्रत्येक माह 1 किव्न्टल चुग्गे चारे का सहयोग कर रहे है। साथ ही साथ बीकानेर से पोध वितरण पर बालसंत के द्वारा उज्जैन मुम्बई जा रही पोध वितरण हितार्थ प्रयावरण संवर्धन यात्रा का बीकानेर रेल्वे स्टेशन से झंङी दिखाकर पोध वितरण यात्रा को 24दिसम्बर को प्रस्थान करवायेंगे।

Author