
बीकानेर,गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के लिए संपूर्ण भारत में भ्रमण करने वाले संत श्री दयाल पुरी जी महाराज का बीकानेर से श्री डूंगरगढ़ मे गौ माता के लिए अपनी यात्रा करते हुए पहुंचने पर सेन मंदिर श्री डूंगरगढ़ में भव्य स्वागत अभिनंदन समारोह का आयोजन रखा गया ।सेन समाज के विकास में सदा प्रयत्नशील श्री डूंगरगढ़ सेन समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश फूलभाटी ठेकेदार पूनम चंद गहलोत ठेकेदार भगवानाराम गोला फूसाराम गोड हरिप्रसाद सोलंकी पाची लाल गौड़ नारायण चंद सिंग राज भाटी भगवानाराम चौहान प्रकाश सिंगराज भाटी सुभाष गौड़ कन्हैयालाल सिंग राजभाटी राजकुमार मारू गोला प्रशांत जाडीवाल सीताराम पुजारी पितु देवी भूरी देवी राधा सोलंकी जीवनी देवी गुलाब देवी मालचन्द सहित अनेक भक्त जनो ने दयाल पुरी जी महाराज का स्वागत अभिनंदन किया ।दयालपुरी जी महाराज ने गौ माता के महत्व के बारे में विशेष जानकारी दी एवं उपस्थित सभी जनों को गाय की रक्षा की प्रतिज्ञा दिलाई।सभी ने गो माता की जय बोली।दयालपुरी जी महाराज गो माता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के लिए लोगों मे जनजागृति करते हुए सरदारशहर रतनगढ़ होते हुए बाड़मेर के लिए प्रस्थान करेंगे