बीकानेर,राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय गाढ़वाला में संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ताराचंद रेपस्वाल ने बताया की
सप्ताह आरंभ में गांव में प्रभात फेरी निकाली गयी और परस्पर संभाषण का अभ्यास किया गया । श्रीमती अनीता भट्ट ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया और साथ में जयश्री प्राध्यापिका ने श्रावण मास पर्व के ऐतिहासिक महत्व से छात्रों को अवगत करवाया। प्रभात फेरी में सभी विधार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया,फेरी में बच्चों ने संकल्प किया की हम प्रतिदिन संस्कृत भाषा में संभाषण करेंगे । संस्था प्रधान ताराचन्द रेपस्वाल ने बच्चों का मनोबल बढ़ते हुए कहा की “हम संस्कृत भाषा को लघु-लघु वाक्यों से बोल-चाल व व्यावहारिक भाषा बना सकते हैं ।” इस प्रकार आज संस्कृत संभाषण के द्वारा संस्कृत सप्ताह का आयोजन किया गया ।