Trending Now

बीकानेर,पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वच्छता दिवस के अवसर पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास ने स्वच्छता कार्यक्रम में श्रमदान किया एवं फैकल्टी सदस्यों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को स्वच्छता को दिनचर्या का हिस्सा बनाने हेतु प्रेरित किया। वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. बी.एन श्रृंगी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर महाविद्यालय प्रांगण में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें सभी ने स्वच्छता कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान निदेशक क्लिनिक्स प्रो. प्रवीण बिश्नोई, अधिष्ठाता छात्र कल्याण पंकज कुमार थानवी, निदेशक कार्य (भू संपदा) डॉ. नरेन्द्र सिंह तथा महाविद्यालय की फैकल्टी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी एन.एस.एस. डॉ. नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में हुआ।

Author