बीकानेर,आज स्थानीय भदावर हाउस मुक्ता प्रसाद कॉलोनी बीकानेर मै सहर के वरिष्ठ नागरिकों, अधिवक्ताओं, कर्म चारी नेताओं, व्यापारियों, सभरांत नागरिकों, समाज सेवियों तथा लंबे समय से रेल रेल फाटकों से निजात दिलाने वाले यानी 35 से 40सालों से ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के साथ लगातार संग्रश करते आ रहे तमाम लोगों ने सावधान इण्डिया 077 के अंतराष्टीय अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया की अध्यक्षता मै एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई,, आज की इस बैठक का एक ही सूत्रीय एजेंडा था कि किसी भी प्रकार से बीकानेर शहर की दशकों पुरानी रेल फाटको की समस्या बाबत लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे नगर के तमाम लोगों द्वारा एक बार पुनः नई सरकार के सपथ ग्रहण करते ही ने बनने वाले मुख्य मंत्री सहित, सरकार के सार्वजनिक निर्माण मंत्री, ग्रह मंत्री, तथा इस समस्या के समाधान से जुड़े समस्त मंत्रियों, विभागों तथा हमारे बीकानेर सहर के सभी छह भाजपा विधायकों को सम्पूर्ण राजस्थान का पहला ज्ञापन बीकानेर जिला कलेक्टर के माध्यम से हर हालातों में बगेर कोई देरी किए सौंपा जवेगा,, आज ही इस समस्या के समाधान बाबत वरिष्ट अधिवक्ता श्री अरविंद सिंह सेंगर (राजस्थान हाई कोर्ट) के द्वारा मीटिंग में आज ही दिए गए प्रस्ताव को पूर्ण सहमति प्रदान करते हुए लम्बे समय से इस समस्या के लिए लंबा आंदोलन, धरने,प्रदर्शन, रेली आदि करने वाले को सामिल कर इस पुरानी लड़ाई को नए सिरे से सर्व सम्मति से आज ही एक मोर्चे के चुनाव तमाम उपस्थित सदस्यों की सहमति से करा कर आंदोलन को सफल बनाने बाबत प्रयास करने का विधिवत चुनाव या गठन किया जावे, वरिष्ट अधिवक्ता श्री सेंगर के प्रस्ताव समर्थन सलीम भाटी ने उपस्थित लोगों के बीच प्रदान किया,, राजस्थान हाई कोर्ट के अधिवक्ता श्री गिरी राज सिंह भाटी और एडवोकेट अनिल बिश्नोई की मॉनिटरिंग,, संरक्षण में आज ही,, मोर्चे का नाम,,,,,, एलिवेटेड रोड निर्माणार्थ संघर्ष मोर्चा 077बीकानेर,,, नाम दिया गया जिसे तमाम उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से पारित कर दिया,,, और मोर्चे के चुनाव विधि वत करवा कर गठन की सहमति प्रदान कर दी गई! मोर्चे के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने मोर्चे के पश्चात समस्त कार्यकारिणी सदस्य को अवगत कराया की हमे इस बात की अपार खुशी है कि इस समस्या के समाधान बाबत हाल ही मे हुए विधान सभा चुनाव में बीकानेर पश्चिम से रिकॉर्ड वोटों से जीत कर आए नगर विधायक दबंग नेता श्री मान जेठा नंद जी व्यास ने जीत प्राप्त करते हुए सबसे पहले यहां की तमाम मीडिया को बड़े ही बेबाकी से घोषणा करते हुए कहा था कि सहर की सर्वाधिक आम जनता की मांग,, केवल और केवल,, एलिवेटेड रोड का निर्माण ही इस समस्या का समाधान है अतः नगर का लाडला विधायक जेठा नंद व्यास एलिवेटेड रोड का निर्माण ही यथावत करवाना उनकी प्राथमिकता, और उनका मिशन होगा उनके द्वारा तमाम समाचार पत्रों में दिए गए इन बयानों का ठाकुर भदौरिया ने अपनी टीम के साथियों सहित आभार जताया और आशा प्रकट की गई की अब हमारे,, जेठा नंद जी व्यास साहब के होते हुए यह समस्या जल्द ही खतम होने वाली है,, भदौरिया ने यह भी आशा प्रकट की की हमारे जेठा नंद जी सरकार के सपथ ग्रहण होते ही पूरे राजस्थान में सबसे पहले इस मांग को आप अपने कर कमलों से मुख्य मंत्री की टेबल पर रखेंगे,, आज मोर्चे के गठन में सर्व सम्मति से मोर्चे के अध्यक्ष पद पर ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया,, सचिव, श्याम मोदी, वरिष्ट अध्यक्ष सलीम भाटी, कोषाध्यक्ष बजरंग सोनी (नापासर), संरक्षक मण्डल, पूनम मोदी (फिल्म निर्माता), डॉक्टर रमेश ओझा, अनिल पाहुजा (व्यापार मंडल नेता) देवी सिंह बढ़गुजर (रेल कर्मचारी नेता) विजय कुमार गहलोत (रेल कर्मचारी नेता) पुखराज सोनी (स्वर्ण व्यवसाई) उपाध्यक्ष, कमल सिंह गोहिल (बी, एस, एन, एएल, कर्मचारी नेता), विजय शंकर गहलोत,( समाज सेवी नेता जी) सरदार प्रदीप सिंह (निगम वेंडर यूनियन नेता) रोमी राज (व्यापारी) सहायक सचिव, जितेंद्र सिंह सेंगर, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित (डेयरी बूथ एसोशियन अध्यक्ष) भागीरथ सिंह राजपुरोहित, इंजीनियर,शिवम सिंह भदौरिया (समाज सेवी, रक्त दाता) हुकुम चंद सोनी (स्वर्ण कार समाज नेता)संगठन सचिव,, प्रेम मनमानी, सूरज सिंह भदौरिया (हिंदू युवा वाहिनी) प्रेम प्रजापत, अजय सोनी (व्यवसाई) चंपालाल छाजेड, प्रचार सचिव,, भंवर सिंह राठौड़, अनीश बागवान, भूपेश मारू, क्रांति सोनी, अनीश बागवान, प्रकाश बोगियां, शिव नायक, विधि सलाहकार,, एडवोकेट अरविंद सिंह सेंगर, एडवोकेट गिरिराज सिंह भाटी, एडवोकेट शिव अवतार सिंह सेंगर, एडवोकेट, अनिल कुमार बिश्नोई, एडविकेट संजय बिश्नोई, एडवोकेट, धीरेंद्र सिंह भदौरिया, एडवोकेट तेज करण सिंह राठौड़, एडवोकेट शैलेंद्र शर्मा, एडवोकेट चंद्र कांत शर्मा, एडवोकेट पवन शर्मा, एडवोकेट जितेंद्र सिंह शेंशवास, विशेष आमंत्रित सदस्य,, प्रेम सिंह राठौड़ (सेवा निवृत, हवलदार राज, पुलिस) किशन चौधरी, यशपाल सिंह पडिहार (पूर्व पार्षद) इकबाल खान कायमखानी (समाज सेवी, पशु प्रेमी) हेमंत सोनी, चंद्र सिंह भदौरिया (व्यापारी) खेमे चंद सोनी, आनंद सिंह भदौरिया ,, मोर्चा के नव निर्वाचित अध्यक्ष ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने घोषणा की हैं कि सरकार के सपथ लेते ही राज्य में सबसे पहले बीकानेर सहर की इस गंभीर समस्या को नव गठित सरकार के पटल पर रखा जावेशा,,
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक