बीकानेर,गांव खारड़ा से बाबा हरिराम जी की जन्मस्थली झोरड़ा के लिए बड़ी ही धूम धाम से पैदल संघ आज शाम चार बजे रवाना हुआ खारड़ा में स्थित बाबा हरिराम जी के मंदिर में सर्वप्रथम बाबा की ज्योत और महाआरती की गई
उसके उपरांत खारड़ा से झोरड़ा के लिए संघ रवाना हुआ
लगभग 150 यात्रियों का यह संघ चतुर्थी को झोरड़ा पहुंच कर बाबा के दर्शन करेंगे संघ संचालन सावरमल सारस्वत,नेमीचंद सारस्वत,ओंकारमल गोदारा ने बताया की पिछले पंद्रह सालों के लगातार यह संघ खारड़ा से झोरड़ा के लिए जा रहा है आज के इस संघ में गांव के बड़े बुजुर्ग , युवा , माता बहने,बच्चे सभी जा रहे हैं उन्होंने बताया की हर वर्ष की भांति इस बार भी पैदल यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है
यात्रियों के लिए भोजन , नाश्ता,चाय कॉफी ,दूध ,फल सहित मेडिकल जैसी हर बातो का ध्यान रखा गया है
बता दे की बीकानेर जिले के खारड़ा गांव में हरिराम बाबा की बड़ी ही मान्यता है कहा जाता हैं की खारड़ा के इस धाम पर आज तक किसी भी व्यक्ति को जहरीले जीव सर्प ,बिच्छू के डसने के बाद किसी की मृत्यु नही हुई
मंदिर पुजारी श्रवन दास स्वामी ने बताया कि बाबा के मंदिर पर पूरे भादवे महीने में मैले जैसा माहौल बना रहता है बाबा के इस धाम पर चतुर्थी की रात्रि को जागरण लगेगा । पंचमी को मेला भरेगा