Trending Now

बीकानेर,३ राज गर्ल्स बटालियन की कैडेट संगीता गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्यपथ पर परेड कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाएगी । राजस्थान के चार एन सी सी समूह जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर में से कुल 181 कैडेट्स का हुआ चयन जिसमें से गर्ल्स कैडेट की संख्या 46 है । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. नवदीप सिंह बैंस ने छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा संगीता बाकी सभी कैडेट्स के लिए भी प्रेरणा बनेगी । सी टी ओ सुमन बिश्नोई, डॉ. ऋचा मेहता और कविता जोशी ने भी संगीता को शुभकामनाएं दी।

Author