
बीकानेर,आज सिंगर संदीप आचार्य की पुण्यतितथि हैं,उन्होंने अपनी सुरीली अवाज से सबके दिल को जीत लिया था.संदीप राजस्थान के बीकानेर के रहने वाले थे. उनका जन्म 04 फरवरी को 1984 में हुआ था और 15 दिसंबर 2013 को निधन हो गया था.संदीप ने महज 29 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. संदीप इंडियन आइडल 2 जीतकर रातोंरात स्टार बन गए थे. उस समय जीतने पर उन्हें सोनी बीएमजी के साथ एक करोड़ की शानदार रकम के साथ म्यूजिक एल्बम का कॉन्ट्रैक्ट और गाड़ी मिली थी.आपको बता दें कि सिंगर नेहा कक्कड़ भी उसी साल इंडियन आइडिल में शामिल हुई थीं. लेकिन वो तीसरे राउंड के बाद शो से बाहर हो गई थीं.इंडियन आइडल जीतने के बाद संदीप की जिंदगी बदल गई थी. उन्होंने Rediff को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वो एक शो का ढाई से तीन लाख रुपये लेते थे और विदेशों में भी परफॉर्म करते थे.संदीप सिर्फ गायक ही नहीं एक्टर भी थे. उन्होंने सोनी टीवी के शो ‘कैसा ये प्यार है’ में एक्टिंग की थी. संदीप को जॉन्डिस की समस्या हुई और बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई और फिर मौत हो गई.