बीकानेर,सनातन धर्म रक्षा मंच के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की सनातन धर्म रक्षा मंच बीकानेर की और से 20 मार्च से 27 मार्च तक 7 दिवसीय कार्यक्रम श्रीमद् भागवत कथा, 108 कुण्डिय गौरी शंकर महायज्ञ का आयोजन बीकानेर की पावन धरा पर किया जायेगा इसके साथ ही कार्यक्रम में 25 मार्च को श्री द्वारका पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज बीकानेर आयेंगे और 27 मार्च तक बीकानेर रहेंगे सनातन धर्म रक्षा मंच की और से आयोजित कार्यक्रम को लेकर 3 फरवरी को सनातन धर्म रक्षा मंच की संतोषानंद सरस्वती जी महाराज पंडित योगेश बिस्सा एडवोकेट बजरंग छींपा के सानिध्य मैं 12 बजे मिटिग रखी गई जिसमें आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर आयोजित कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी और आयोजित कार्यक्रम मैं बीकानेर संभाग के सभी संतों, महामंडलेश्वर , राजनेताओं, समाज सेवी, सभी समाजिक संगठनों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया जायेगा जिसके लिए अलग-अलग कमेटी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी
इसके साथ ही पीबीएम हेल्प कमेटी की और से हर वर्ष होने वाला कार्यक्रम जो 4 फरवरी को होने वाला था अब उक्त कार्यक्रम रक्त दान शिविर, गरीब महिलाओं को रोजगार हेतु शिलाई मशीनें भेंट स्व राम सिंह जी देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान समारोह 26 मार्च को इसी आयोजन के साथ रखा जायेगा जिसमें 101 शिलाई मशीनें भेंट कला पेंटिंग शिक्षा समाज सेवा गौ सेवा मै अग्रणी रहने वाले सर्व समाज के लोगों का स्व राम सिंह जी देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा वही राजपुरोहित ने बताया की प्रथम बार बीकानेर की पावन धरा पर 108 गौरी शंकर महायज्ञ जन कल्याण हितार्थ किया जा रहा है इस महायज्ञ में बीकानेर सहित संभाग राजस्थान से ज्यादा से ज्यादा लोगों की आहुति लगे इसे लेकर एक टीम तैयार की जायेगी जो भी यज्ञ में आहुतियां देने के इच्छुक होगा जिसमें उनका नाम गोत्र का वर्णन लिखा जायेगा और पर 1 आहुति उनके नाम और गोत्र के हिसाब से लगेगी जिसकी निर्धारित दर 51 रूपए प्रति व्यक्ति रखी और इससे ज्यादा भी आहुति हर परिवार से लगवा सकता है इसके साथ ही प्रतिदिन नये जोड़े भी इस महायज्ञ में बैठेंगे कुल 251 पंडितों के मंत्रोच्चार के द्वारा यह महायज्ञ होगा