Trending Now












बीकानेर:शिक्षक संघ एलीमेंट्री सेकेंडरी टीचर एसोसिएशन (रेसटा) के प्रदेशाध्यक्ष व माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत वरिष्ट अध्यापक मोहरसिंह सलावद ट्राईबल (मीणा) लीडरशिप (टीएमएल) के फेसबुक ग्रुप लाइव आए जिसमे 2 लाख 3 हजार सदस्य जुड़े हुए है जिनमे वरिष्ट आईएएस,आईपीएस, आईआरएस सहित सभी सेवाओं के अधिकारी कर्मचारी सहित समाजसेवी व युवा शामिल है। सलावद ने लाइव के माध्यम से ग्रामीणों व अभिभावकों को जागरूक करते हुए उन्हें सरकारी स्कूलों में राज्य सरकार की और से विद्यार्थियो को मिलने वाली योजनाओं जिनमें छात्रवृत्ति , ट्रांसपोर्ट वाउचर,नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना,गार्गी पुरस्कार,एमडीएम योजना, पालनहार योजना, लेपटॉप वितरण योजना,स्कूटी योजना, अंग्रेज़ी माध्यम के मॉडल व महात्मा गांधी स्कूलों आदि के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही सरकारी स्कूलों में कार्यरत एसडीएमसी व एसएमसी में अभिभावको के कर्त्तव्य व उनके सहयोग के बारे में जानकारी दी। मोहरसिंह सलावद ने सरकारी स्कूलों का विकास किस तरह से अभिभावक कर सकते है साथ ही शिक्षक किस प्रकार से कार्य करें जिससे आमजन का झुकाव सरकारी स्कूलों की तरफ हो व बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम अच्छा रहें, जिससे अधिक अधिक बच्चो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके। सोशल मीडिया के इस ग्रुप के माध्यम से विभिन्न प्रतिभाशाली,शिक्षित,अनुभवी और योग्य पेशेवरों,अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से विभिन्न विषयों पर एक लाइव टॉक सीरीज़ शुरू की। इस श्रृंखला का उद्देश्य समाज की युवा पीढ़ी और आदिवासी समुदाय के आश्रित सदस्यों को सही जानकारी,ज्ञान और अनुभव देना है ताकि उन्हें उनके साथ बातचीत करने और उनके अनुभव, ज्ञान और विशेषज्ञता से सीखने का अवसर मिल सके। यह समूह आईआईटी के पूर्व छात्र विक्रम बरदाला द्वारा समाज के विकास के लिए खुले दृष्टिकोण और दूरदर्शी विचारों के साथ बनाया गया है और जनजातीय समुदाय और अन्य उत्पीड़ित, निराश,वंचितों के बीच जानकार आधारित मानव संसाधनों के माध्यम से सबसे सुलभ, स्वीकार्य व्यक्तित्व प्रदान करने और वंचित गरीब लोगों के लिए बनाया गया है।

Author