
बीकानेर,लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुंभ 2025 में मोबाइल नेत्र चिकित्सा वैन सेवा की शुरुआत ; लोकदेवता बाबा रामदेव जी की तपोभूमि रामदेवरा में इस समय देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। हर वर्ष की भाँति इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए अनेक सेवाएँ और व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। इन्हीं सेवाओं में सबसे विशेष और उल्लेखनीय है सक्षम संस्थान द्वारा आयोजित“लोकदेवता बाबा रामदेव नेत्रकुंभ 2025”।नेत्रकुंभ के अंतर्गत हजारों लोगों को नेत्र जाँच, दवा और चश्मा उपलब्ध करवाए जा रहे हैं लेकिन इस वर्ष सक्षम ने एक और महत्वपूर्ण और अनूठी पहल की है – 👉 मोबाइल नेत्र चिकित्सा वैन सेवा।
धर्मशालाओं तक पहुंची चिकित्सा सुविधा , कई श्रद्धालु भीड़, दूरी या स्वास्थ्य कारणों से नेत्र शिविर तक नहीं पहुँच पाते। इन्हीं को ध्यान में रखते हुए सक्षम ने मोबाइल नेत्रचिकित्सा वैन को सीधे धर्मशालाओं और ठहराव स्थलों तक पहुँचाने की व्यवस्था की है।आज वैन रामदेवरा की प्रमुख धर्मशालाओं –
रेगर समाज धर्मशाला ,रावण राजपूत समाज धर्मशाला,बैरवा समाज धर्मशाला,जीनगर समाज धर्मशाला
में पहुँची, जहाँ ठहरे यात्रियों की नि:शुल्क नेत्र जाँच, परामर्श, दवा और चश्में उपलब्ध कराए गए।
👉चलित नेत्र केंद्र – हर सुविधा एक ही जगह यह मोबाइल वैन किसी साधारण वाहन की तरह नहीं, बल्कि एक संपूर्ण चलित नेत्र केंद्र है। इसमें –
नवीनतम नेत्र जाँच मशीनें ,पूर्ण नेत्र परीक्षण के उपकरण दवाओं का पर्याप्त भण्डार, योग्य नेत्र चिकित्सक और प्रशिक्षित नेत्र सहायक
हमेशा मौजूद रहते हैं। इस प्रकार यात्रियों को वही सेवा उनके निवास स्थल पर मिल रही है, जो उन्हें शिविर में मिलती।
“नेत्र चिकित्सा आपके द्वार” – एक नई सोच
सक्षम का यह प्रयास “सेवा भाव ही सच्ची साधना है” की भावना को प्रत्यक्ष रूप से दर्शाता है। वयोवृद्ध, असहाय और ऐसे श्रद्धालु जो चलने-फिरने में कठिनाई के कारण शिविर तक नहीं पहुँच पाते, उनके लिए यह सेवा किसी वरदान से कम नहीं है।मोबाइल नेत्र चिकित्सा वैन सचमुच इस कहावत को चरितार्थ कर रही है –“नेत्र चिकित्सा आपके द्वारा।”
मरीजों की बढ़ती संख्या – सेवा का प्रमाण,आज दिनांक 21 अगस्त 2025 को केवल एक ही दिन में 265 नेत्र मरीजों की जांच मोबाइल वैन द्वारा की गई। इनमें कई बुजुर्ग, महिलाएँ और दूर-दराज़ से आए यात्री शामिल थे।
सभी को उनकी आँखों की स्थिति के अनुसार दवाएँ और चश्में प्रदान किए गए।
सेवा का सामाजिक महत्त्व नेत्रकुम्भ की यह पहल न केवल एक धार्मिक आयोजन को सामाजिक सेवा से जोड़ती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि समाज का वास्तविक उत्थान तभी संभव है जब सेवाएँ हर ज़रूरतमंद तक पहुँचें।
मोबाइल वेन नेत्र चिकित्सा का यह प्रयास “नेत्रों में प्रकाश, जीवन में विश्वास” के उद्देश्य को मजबूत बनाता है।
कल दिनांक 20 अगस्त को 3090 लोगों का पंजीयन हुआ, 2956 लोगों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया गया, 2397 लोगों को निःशुल्क चश्में ओर 2483 रोगियों को निःशुल्क दवाइयाँ प्रदान की गई।
अतिथि आगमन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जोधपुर प्रान्त सह-कार्यवाह श्री धन्नाराम जी का नेत्रकुम्भ में आगमन हुआ। उन्होंने सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण किया और स्वयं की भी आँखों की जाँच करवाई।
आगे की योजना
सक्षम संस्थान ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में भी यह मोबाइल वैन रामदेवरा की विभिन्न धर्मशालाओं और ठहराव स्थलों पर जाएगी, ताकि एक भी यात्री बिना नेत्र जाँच और परामर्श के न रहे।