
बीकानेर,आज सखी संस्कार म्यूज़िक एवं महिला सुरक्षा ग्रुप द्वारा नारी निकेतन में आवासनियों के संग फागोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर आवासनियों को गुलाल लगाया गया व उनका मुंह मीठा कर उनके एकांत जीवन में कुछ मिठास भरने का प्रयास किया गया।
संस्था की संस्थापक संध्या द्विवेदी के अनुसार त्योहारों के अवसर पर आवासनियों के एकाकी जीवन में हर्ष व उल्लास भरने के उद्देश्य से संस्था द्वारा ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर किए जाते हैं। संस्था की महिला सदस्यों ज्योति, अंजलि, रजनी इत्यादि द्वारा होली के गीत व नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर नारी निकेतन की कर्मचारी गण सरला, सुमन, पुष्पा इत्यादि भी उपस्थित रहीं। अंत में नारी निकेतन अधीक्षक शारदा चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।