Trending Now


 

 

बीकानेर,शहरी क्षेत्र के सखी वन स्टॉप सेंटर-द्वितीय का उद्घाटन सोमवार को बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास, जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर तथा सुमन छाजेड़ ने किया। नत्थूसर गेट के बाहर स्थित सिटी डिस्पेंसरी नंबर 6 परिसर में स्थापित केंद्र के शुभारंभ पश्चात विधायक  व्यास ने कहा कि शहरी क्षेत्र की पीड़ित और जरूरतमंद महिलाओं को एक ही छत के नीचे चिकित्सा सुविधा, विधिक परामर्श और अस्थाई आश्रय जैसी सुविधाएं देने के लिए सखी वन स्टॉप सेंटर की लंबे समय से मांग की जा रही थी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि अब इसकी स्वीकृति दी गई है। यह शहरी क्षेत्र के लिए लाभदायक साबित होगा। उन्होंने शहरी क्षेत्र में करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों के बारे में बताया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा पूर्व में पीबीएम अस्पताल के ऐसा केंद्र चलाया जा रहा है। शहर के बढ़ते क्षेत्रफल के मद्देनजर अब दूसरा केंद्र प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे इन सेवाओं का विस्तार होगा और पीड़ित महिलाओं को और अधिक जल्दी राहत मिल सकेगी।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर में केंद्र प्रभारी, विधिक परामर्श, पुलिस सहायता, स्वागत एवं पंजीकरण, मनोसामाजिक परामर्श तथा अस्थाई आश्रय की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने अतिथियों को इसकी कार्यप्रणाली के बारे में बताया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई, महिला अधिकारिता विभाग की प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी सहित स्टाफ के सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Author