
बीकानेर,रफ़ी कला केंद्र की ओर से आज शाम को अपने कार्यालय में पार्श्व गायक सुरों के बेताज़ बादशाह स्वर्गीय मुकेश की पुण्यतिथि पर सजन रे झूठ मत बोलो ख़ुदा के पास जाना है फ़िल्मी गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम संयोजक सिंगर मुनव्वर रफ़ी और शेख मोहम्मद सलीम हाशमी के अनुसार संगीत के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सब्जी मंडी के पूर्व अध्यक्ष अरविंद मिढा ने दीप जलाकर के कार्यक्रम की शुरुआत की इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगीत कला प्रेमी नेताजी जनाब अनवर अजमेरी ने स्वर्गीय मुकेश के छायाचित्र पर माला पहना करके कार्यक्रम की शुरुआत की । और इस कार्यक्रम की संयुक्त रूप से अध्यक्षता एन डी रंगा ने मां सरस्वती की छायाचित्र पर माला पहना करके इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान डॉक्टर देवदत्त दुबे , साबिर पावड संगीत कला प्रेमी , इरशाद गोरी संगीत कला प्रेमी , कांग्रेस कि नेता मंजू गोस्वामी संगीत कला प्रेमी , अशोक सोनी, सैयद अख्तर अली संगीत कला प्रेमी , रोमी राज सदा रंगानी विशेष मेहमान थे इस कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी हाशमी ने – साजन ने झूठ मत बोलो ख़ुदा के पास जाना है गीत गाकर के कार्यक्रम में चार चांद लगाए , सिंगर मुनव्वर रफ़ी ने – सुहानी चांदनी रातें हमें सोने नहीं देती गीत गाकर के प्रोग्राम में खूब रंग जमाया , अनवर अजमेरी ने – सजनवा बैरी हो गयो हमार गाना गाया , इसके अलावा कार्यक्रम में नवल गोयल , जवाहर जोशी , अरुण जोशी, शैलेंद्र चौहान , मंजू गोस्वामी , निहारिका गर्ग , मोहसिन पठान, सैयद जाकिर हुसैन, सिराजुद्दीन खोकर आदि गायक कलाकारो ने मुकेश के गाए हुए गानों को अपनी आवाज़ में गाकर के कार्यक्रम में खूब रंग जमाया और इस कार्यक्रम का मंच संचालन शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी ने किया । और इस कार्यक्रम मे अनवर अजमेरी ने सभी आए हुए मेहमानों काे कलाकारों को और श्रोताओं को धन्यवाद दिया।