Trending Now




लूणकरणसर, पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ हर कदम पर खड़ी है किसानों को कृषि कार्यो में आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए सहकारिता विभाग के जरिए उनको बिना ब्याज के अल्पकालीन ऋण मुहैया करवाया जा रहा है । बेनीवाल शुक्रवार को सहनीवाला की नवसृजित ग्राम सेवा सहकारी समिति व फूलदेसर की नवसृजित महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी) के लोकार्पण व ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान बेनीवाल ने 35 किसानों को अल्पकालीन ऋण के चेक वितरित किए।

पूर्व मंत्री बेनीवाल ने फूलदेसर की नवसृजित इंग्लिश स्कूल पट्टिका अनावरण के अवसर पर कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण अंचल के सरकारी विद्यालयों को इंग्लिश माध्यम में नवसृजित किया है अब गांव की छात्राओं को शिक्षा से वंचित नहीं होना पड़ेगा ।

इस अवसर सहनीवाला सरपंच श्रीमती कमला कड़वासरा पंचायत समिति सदस्य गुड्डी देवी रोझा सरपंच प्रतिनिधि महेश रोझ काकड़वाला सरपंच भूरसिंह बीका फूलदेसर प्रधानाचार्य मीनाक्षी सुदन ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष सीताराम पूनिया उपाध्यक्ष हड़मानसिंह पूर्व सरपंच रीछपाल कड़वासरा कृषि पर्यवेक्षक भैराराम सींवर सहनीवाला उपसरपंच कृष्णलाल जीतराम कड़वासरा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि आत्माराम कड़वासरा रोझा ग्राम सहकारी समिति के अध्यक्ष भंवरलाल रोझ सहनीवाला सरपंच प्रतिनिधि सुभाष कड़वासरा अनिल कुमार उपस्थित रहे । मंच सचालन सतपाल कड़वासरा ने किया ग्राम सेवा सहकारी समिति सहनीवाला के व्यवस्थापक राजेराम रोझ ने आभार जताया ।

Author