बीकानेर,मंडल रेल प्रबंधक बीकानेर द्वारा शनिवार को हिसार स्टेशन पर सेफ्टी सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में डॉ.आशीष कुमार ने सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए। उन्होंने रेल संचालन में सिग्नलों के विशेष महत्व को बताया। इसी क्रम में सर्दियों में रेल संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बीकानेर रेल मंडल यात्री सुरक्षा एवं सुविधा को लेकर कटिबंध है।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर दक्षिण अमन अग्रवाल सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।