












बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में कार्यस्थल पर महिलाओं के उत्पीड़न पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजकीय विधि महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉक्टर रेखा आचार्य ने अपने वक्तव्य में महिलाओं के प्रति कार्यस्थल पर शोषण के विरुद्ध कानूनों की जानकारी प्रदान की और दहेज प्रथा तथा प्रॉपर्टी राइट्स एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की ।डॉक्टर रेखा आचार्य ने विशाखा एक्ट के बारे में विस्तृत रूप से छात्राओं को जानकारी दी तथा मैडम ने बताया दहेज लेना और दहेज देना दोनों ही अपराध की श्रेणी में आते हैं।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अर्चना पुरोहित के द्वारा किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्रोफ़ेसर डॉक्टर स्मिता जैन ने कहा कि आज के समय में छात्राओं का इन कानूनों के प्रति जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है तभी वो अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं ।महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रोफ़ेसर सोनू शिवा ने छात्राओं को शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के विरुद्ध जागरूक होने के लिए प्रेरित किया ।अंत में डॉक्टर सुनीता मंडा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रोफ़ेसर सुरुचि गुप्ता ,प्रोफ़ेसर करबी शाह ,प्रोफ़ेसर सुनीता गोयल ,प्रोफ़ेसर मनीषा अग्रवाल ,प्रोफ़ेसर ऊषा ,डॉक्टर अनीता गोयल ,डॉक्टर निधि शर्मा ,डॉक्टर पूनम चारण एवं डॉक्टर मुक्ता ओझा उपस्थित रहे।
