
बीकानेर,राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान के तहत आज राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर व सार्वजनिक निर्माण विभाग, बीकानेर द्वारा संयुक्त रूप से सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान “सुसमा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका मूल उद्देश्य जन मानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता पैदा करना है ।कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ इंदिरा गोस्वामी व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई । डा इंदिरा गोस्वामी ने छात्राओं को कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने व इस अभियान से जुड़कर इसे सफल बनाने का प्रयास करने हेतु प्रेरित किया । सार्वजनिक निर्माण विभाग से पधारे अधिशाषी अभियंता संजू शेखावत ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियम, यातायात संकेत एवं जिम्मेदारी से वाहन संचालन करने की जानकारी प्रदान की । उन्होंने बताया कि सुरक्षित सड़क मार्ग अभियान का ध्येय वाक्य है “सड़क सुरक्षा -जीवन रक्षा” है। सहायक अभियंता मानसी भाटी ने बताया कि इस अभियान के तहत 30 जून, 2025 को पी .डब्ल्यू .डी कैंपस में शाम 4:00 बजे हेलमेट हेतु पंजीकरण किया जाएगा ।महाविद्यालय से “सुसमा” अभियान प्रभारी सहित रेजरिंग प्रभारी डॉ . सीमा ओझा ने छात्राओं को बताया कि इस अभियान में सार्वजनिक निर्माण विभाग के मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा आम नागरिकों को विशेष सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ।अतः छात्राएं इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ।कार्यक्रम के अंत में प्रभारी डॉ . सीमा ओझा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।कार्यक्रम में रेंजरिंग अधिकारी सुनीता सियाग, एनसीसी अधिकारी डॉ ऋचा मेहता व राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारियों की उपस्थिति रही ।