












बीकानेर,बीकानेर में साध्वी ऋतुंभरा पहली बार कर रही है श्रीमद् भागवत कथा* *मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र वर्मा और महामंडलेश्वर बजरंग दास महाराज को दिया निमंत्रण*
बीकानेर। सनातन धर्म रक्षा समिति के बैनर तले 22 से 28 फरवरी तक साध्वी ऋतुंभरा के मुखारविंद से बीकानेर में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा के लिए पीले चावल का कलश भेंटकर लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा के साथ ही 51 कुंडीय विश्व शांति महायज्ञ भी होगा। सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर के संस्थापक सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर की धर्मधरा पर साध्वी ऋतुंभरा पहली बार श्रीमद्भागवत कथा करेंगी। इसे देखते हुए लोगों को निमंत्रण देने के लिए तांबे के 51 हजार कलश मंगवाए गए हैं। अब तक करीब करीब दो हजार लोगों को कलश भेंटकर निमंत्रण दिया जा चुका है। पीले चावल का कलश देने के साथ विशेष लोगों को श्रीमद्भागवत गीता भेंटकर और शाल ओढ़ाकर सम्मान भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को निमंत्रण दिया गया। *मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा और महामंडलेश्वर बजरंग दास का किया सम्मान* सनातन धर्म रक्षा समिति की ओर से शनिवार को मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा और महामंडलेश्वर बजरंग दास महाराज को पीले चावल का कलश भेंटकर श्रीमद्भागवत कथा के लिए निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर दोनों अतिथियों को शाल ओढ़ाकर और श्रीमद्भागवत गीता की पुस्तक भेंटकर सम्मान किया गया। निमंत्रण देने वालों में गोपाल भादाणी, कैलाश छंगाणी, सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, सीताराम कच्छावा, अनिल सोनी (झूमर सा), एडवोकेट बजरंग छींपा, भुवनेश नागल, पंडित सिद्धार्थ पुरोहित, लक्ष्मीनारायण सुथार आदि शामिल थे। *विशाल हिन्दू धर्म सभा 28 को सिलवा मूलवास के नरसी विला में* *नोखा*। सिलवा के मूलवास स्थित नरसी विला में ब्रह्मलीन संत दुलारामजी के फलसे में 28 फरवरी को विशाल हिंदू धर्म सभा होगी। यह धर्मसभा साध्वी ऋतंभरा के सान्निध्य में होगी। हिन्दू धर्म सभा में नोखा तहसील के गांवों, नरसी विला के आस पास क्षेत्रों सहित राजस्थान से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। हिन्दू धर्म सभा की तैयारियां सिलवा मूलवास स्थित नरसी विला में चल रही है।
