Trending Now

बीकानेर,सनातन धर्म रक्षा मंच के बैनर तले अगले साल 22 से यह फरवरी तका साध्वी ऋतंभरा बीकानेर में रहेगी। वे यहां पर भागवत कथा का वाचन करेगी। जंगलेश्वर महादेव मंदिर में होने वाले इस कार्यक्रम को तय करने के लिए वृंदावन वात्सल्य ग्राम से संत सत्यगिरी महाराज और परम शक्तिपीठ के संगठन मंत्री अनिल सिंघल बीकानेर पहुंचे। दोनों ने सनातन धर्म रक्षा मंच के एडवोकेट विवेक शर्मा, सीताराम कच्छावा, एडवोकेट बजरंग छींपा, भागीरथ कुमावत, इंद्रसिंह राजपुरोहित, सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने फाइनल किया पदाधिकारियों से मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की। 22 से 28 फरवरी तक होने वाली भागवत कथा के दौरान 26 से 28 फरवरी तक श्रृंगेरी पीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामी भारती तीर्थ भी बीकानेर आएंगे।

विदित रहे कि सनातन धर्म रक्षा मंच के बैनर तले जगतगुरु अविमुक्तेश्वरानंद और सदानंद सरस्वती पिछले दो सालों में बीकानेर आ चुके हैं। अब तीसरे साल 2026 में फरवरी माह में श्रृंगेरी पीठाधीश्वर जगतगुरू स्वामी भारती तीर्थ और साध्वी ऋतंभरा बीकानेर आएंगी। मंच के किशन मोदी, सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित, झंवरलाल टाक और भागीरथ कुमावत की टीम 5 अप्रैल को बीकानेर से वृंदावन जाकर साध्वी ऋतंभरा के कार्यक्रमों को अंतिम रूप देंगे।

Author