
बीकानेर,आचार्य महाश्रमण की शुशिष्या शाशन श्री साध्वी पान कुमारी का आज संलेखना पूर्वक संथारा सम्पन्न हुवा । साध्वी पान कुमारी ने लघु वय में दीक्षा लेकर तीन आचार्यों का सानिध्य पाया । लूणकरणसर में स्थिर वास में बिराज रहीं थी। आज उनकी देह पंचतत्व में विलीन होकर मोक्षगामी हो गयी इस दौरान जैन जैनेतर समाज के अनेक लोगों ने उपस्थित रहकर उनको श्रदांजलि दी ।व्रताधिकारी पुलिस भी श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे ।