
बीकानेर। मंदिरों में अपने आराध्य देवों के दरबार में हजारों श्रद्धालु अपनी मन्नत लेकर पहुंचते हैं।ऐसी ही मन्नत लेकर करणी माता के भक्त किश्मीदेसर नोखा रोड निवासी संदीप गहलोत व अशोक पंवार दोनों युवा गत मंगलवार 2मार्च 2022 को दंडवत यात्रा पर देश्नोक करणी माता के मंदिर के दर्शन के लिए निकलते थे। जिनकी दण्डवत यात्रा शनिवार की सुबह पूरी हुई ओर दोनों युवा बंधुओं ने करणी माता मूर्ति के दर्शन किये। इस अवसर पर दण्डवत यात्रा की शुरुआत से लेकर मंदिर तक की दंडवत यात्रा मे हौसला अफजाई के लिए मित्र एवं समाजसेवी ओर कोरोना वॉरियर्स बंधु दिलीप कुमार मोदी एवं मनोज कुमार मोदी ने पूरे रास्ते मार्ग पर फुलों की वर्षा करते हुए संदीप ओर अशोक को यात्रा पूर्ण पर बधाई ओर शुभकामनाएं दी।