बीकानेर,शराब के शौकिनों के लिए दुखदायी खबर है। अब शराब महंगी हो गई है। सरकार ने शराब व बीयर की पेटी पर 30 से 50 रुपए तक बढ़ोतरी कर दिए हैं। वहीं दुकानों के रिनोवेशन के नियमों में संशोधन किया है। बीकानेर जिले में 86 दुकानों रिनोवेशन का मामला अटक गया है।
सरकार ने राजस्व लक्ष्य बढ़ाया
सरकार ने पिछले वर्ष 2022-23 में आबकारी विभाग को 291 करोड का लक्ष्य दिया था जबकि इस बार 68 करोड़ बढ़ा कर 359 करोड़ कर दिया है। राजस्व लक्ष्य बढाने के साथ ही बीयर-शराब की कीमतें बढ़ गई है। आबकारी के मुताबिक़ बीयर पेटी पर 30 रुपए, अंग्रेजी शराब पेटी पर 50 रुपए, देशी शराब प्लास्टिक पेटी 41 रुपए व कांच की पेटी 40 रुपए हंगी हो गई है। नई दरें एक अप्रेल- 2023 से लागू होगी।
बकायादारों को छूट, रुपए जमा कराओ या शराब उठाओ
सरकार के नए नियम के तरत शराब की वहीं दुकानें रिन्यु की जाएगी, जिनका कोई बकाया नहीं होगा। साथ ही बकाया दारों को एक मौका और दिया है। जिन ठेकेदारों का 31 दिसंबर-22 तक बकाया है वे 15 फरवरी तक बकाया राशि जमा करवाए अन्यथा जितनी राशि बकाया उतनी शराब का उठाव करें।
58 दुकानें होगी 20 प्रतिशत पर रिन्यु
जिला आबकारी अधिकारी मोहनराम पूनिया ने बताया कि जिले में कुल 226 शराब की दुकानें है। इनमें से 168 दुकानें 25 अप्रेल तक नीलाम हो चुकी थी। इन दुकानों को वापस रिन्यु कराने पर ज़मानत राशि पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक जमा करानी होगी। 25 अप्रेल के बाद नीलाम होने वाली 58 दुकानों को 20 प्रतिशत ज़्यादा फीस जमा करानी होगी।