Trending Now




बीकानेर,पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी  के साथ लंबी मंत्रणा के बाद सियासी हल्कों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में सचिन पायलट ने राहुल गांधी के आवास पर राहुल और प्रियंका गांधी से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक पायलट ने राजस्थान और देश के सियासी मुद्दों पर चर्चा की थी। इस मुलाकात को पायलट को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देने से जोड़कर देखा जा रहा है। पायलट की राहुल से मुलाकात में संगठन चुनाव, गुजरात, हिमाचल चुनाव, राजस्थान में सत्ता और संगठन के हालात पर चर्चा हुई है। पार्टी संगठन को मजबूत करके नए वर्कर्स और यूथ को पार्टी से जोड़ने के रोडमैप पर भी बात हुई है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पायलट ने स्टार प्रचारक के तौर पर पार्टी का प्रचार किया था। कांग्रेस की लगातार हार और कई नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के बाद सेकंड लेवल पर जनाधार वाले तेज-तर्रार नेताओं की किल्लत है। सचिन पायलट की यूथ के अलावा हर एज ग्रुप में अच्छी फैन फॉलोइंग है। पब्लिक पर्सेप्शन को कांग्रेस के पक्ष में करने के लिए सचिन पायलट एक बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। इसलिए हाईकमान पायलट को बड़ी जिम्मेदारी दे सकता है।

Author