
बीकानेर,पवन पुरी साउथ स्थित आर. एल.जी. संस्थान द्वारा संचालित चैरिटेबल विद्यालय में रायन इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं द्वारा नन्हे बच्चों को उनकी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए विभिन्न विषयों पर कक्षाएं ली गई |स्कूल की प्रधानाचार्य रितु चोरे ने बताया यह गतिविधि उनके विद्यालय के इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत कराई जा रही है|इंटर्नशिप मुख्य रूप से एक सीखने का अनुभव है, जहाँ आप अपनी कक्षाओं में सीखे हुए ज्ञान और सिद्धांतों को वास्तविक कार्य वातावरण में लागू कर सकते हैं।
चैरिटेबल विद्यालय की प्रिंसिपल डॉ.अर्पिता गुप्ता ने इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि इंटर्नशिप नए कौशल सीखने, कार्यस्थल के अनुभव प्राप्त करने और अपने चुने हुए क्षेत्र की पेशेवर दुनिया को समझने का एक शानदार तरीका है।
गतिविधि में विद्यार्थियों द्वारा बच्चों की पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए टेबल मैनर्स, मैजिकल वर्ड्स, बॉडी लैंग्वेज, बिहेवियर, हेल्दी एंड जंक फूड, मोबाइल के साइड इफैक्ट्स इत्यादि विषय पर चार्ट, मॉडल से समझाया गया|
गतिविधि में लावण्या प्रियांशी अनन्या निहारिका तनीषा नव्या गुणांशी इत्यादि छात्राओं ने भाग लिया|
कार्यक्रम प्रभारी वंदना पारीक ने बताया स्कूल द्वारा इंटर्नशिप प्रोग्राम में विभिन्न क्षेत्रों एजुकेशन इंडस्ट्री होटल मैनेजमेंट, हेल्थ केयर आदि को भी शामिल किया गया है जिसका उद्देश्य बच्चों को कैरियर चुनाव में सहायता करना है|कार्यक्रम को सफल बनाने में स्नेहा शर्मा, शगुन मरियम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही