Trending Now




बीकानेर। रूस और यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध के बीच सेकडो किलोमीटर दूर बीकानेर की ये तस्वीर सुकून देने वाली है। तस्वीरों मैं दिख रही युवती रशिया की रहने वाली है।रूसी छात्रा एट्रिना मानो अपनी कूंची के माध्यम से जंग की आग में जल रहे रूस और यूक्रेन को शांति का संदेश दे रही हो।एट्रीना श्रेयाशी इंटरनेशनल आर्ट एंड कल्चर ऑर्गनाइजेशन कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा भारत और रसिया के संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से बीकानेर में ऐतिहासिक इमारतों और बिल्डिंगों की पेंटिंग बना रही है। एट्रीना ने बताया कि वे बीकानेर की ऐतिहासिक इमारतों को देखकर बेहद प्रभावित हुई है ।वे अगले कुछ दिन बीकानेर की ऐतिहासिक इमारतों की तस्वीरें बनाएंगी। एट्रीना ने बताया कि उसके पिता रसिया के सेंट पीटर्सबर्ग शहर से हैं है और उनकी माता यूक्रेन की है।उन्होंने रूस और यूक्रेन के मौजूदा हालातो पर चिंता जताते हुए कहा कि बातचीत से भी विवाद को सुलझाया जा सकता है। युद्ध से किसी का भला नहीं होगा।

Author